Jhunjhunu News: झुंझुनूं में हरी लकड़ी तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
वन विभाग ने बाकरा गांव में दो तस्करी वाहन जब्त, आरोपी फरार
Jan 15, 2026, 21:29 IST
झुंझुनूं। वन विभाग ने हरी लकड़ी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बाकरा गांव में दो गाड़ियां जब्त की हैं। गाड़ियों में सैकड़ों क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी, जिसे तस्कर हरियाणा ले जा रहे थे।
आरोपी फरार
आरोपी चालक अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम अब आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
कार्रवाई का नेतृत्व
वन सुरक्षा क्षेत्रीय अधिकारी संदीप लॉयल के नेतृत्व में टीम में पिंकू, अमरसिंह, सुनील और भरत शामिल थे। इस कार्रवाई के लिए सहायक वन संरक्षक झुंझुनूं हरेंद्र भाकर ने निर्देशित किया।
वन विभाग की चेतावनी
वन विभाग ने ग्रामीणों और व्यापारियों से अपील की है कि हरि लकड़ी की तस्करी और कटाई कानूनन अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।