Jhunjhunu News : झुंझूनू कॉलेज में एसएफआई ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया
एसएफआई ने कॉलेज में पीजी, डिजिटल लाइब्रेरी व खेल सुविधाओं की मांग की
झुंझुनूं, आज राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में वार्षिक समारोह के दौरान छात्र संगठन एसएफआई ने विशेष अतिथि विधायक राजेंद्र भाम्भू को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
तहसील महासचिव अमित सिंह ने बताया कि कॉलेज खुलने के बाद पीजी में कोई नया विषय शामिल नहीं किया गया, जिससे छात्रों को अन्य जिलों में पढ़ाई करनी पड़ती है।
विषय और डिजिटल लाइब्रेरी की मांग
तहसील अध्यक्ष आदिल भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बावजूद कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है।
जिला कमेटी सदस्य आकाश धनकड़ ने बताया कि बरसात के समय महाविद्यालय के सामने जलभराव के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा छोड़नी पड़ती है, इसे जल्द सुधारा जाना चाहिए।
खेल सुविधाओं की जरूरत
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष पिंटू सैनी ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंडोर व आउटडोर ऑडिटोरियम की व्यवस्था की मांग की ताकि खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिल सके।
चेतावनी और समर्थन
छात्र नेता अब्दुल सरकार ने कहा कि यदि इन मांगों को आगामी विधानसभा में नहीं उठाया गया, तो संगठन आंदोलन करेगा।
ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में प्रभारी मोहित टंडन, छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, तहसील अध्यक्ष मलसीसर सोयब ख़ान, सचिव ऋषभ शर्मा, समीर, मुसैफ सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।