{"vars":{"id": "133489:5062"}}

शुक्रवार से लगातार 4 दिन की छुट्टियां का उठायें लुत्फ़! बच्चों के साथ कर्मचारियों की फिर लग गई मौज

 

School Holiday : स्कूली बचूं के साथ साथ कर्मचारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की शीतकालीन अवकाश खत्म हो चुके है लेकिन अब एक बार दिर से 4 दिन की छुट्टियों को एन्जॉय करने का अवसर आ रहा है।  



 23 जनवरी को पंजाब में रिजर्व छुट्टी 
 

जानकारी के लिए बता दे की पंजाब में शुक्रवार, यानी 23 जनवरी को पंजाब में रिजर्व छुट्टी रहेगी। साल 2026 के ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस दिन बसंत पंचमी और सतगुरु राम सिंह जी का जन्मदिन है, जिसकी वजह से पंजाब में रिजर्व छुट्टी घोषित की गई है। 
 


4 दिन की छुट्टी का कैसे उठायें लुत्फ़ 
 

जानकारी के लिए बता दे की 23 तारीख को शुक्रवार है। इसके बाद, शनिवार और रविवार को लगभग सभी कर्मचारियों की छुट्टी है। 

 

उसके बाद, 26 जनवरी को भी पूरे देश में रिपब्लिक डे को भी छुट्टी देखने का अवसर मिल सकता है। यहां आपको यह भी बता दें कि रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने वाले बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। 

 

इसका सीधा मतलब है कि इस महीने कई छुट्टियां एक साथ आ रही हैं। इसलिए, परिवार के साथ कहीं घूमने का भी प्रोग्राम बनाया जा सकता है और अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता सकते है।