{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Power Cut : बीकानेर के इन इलाकों में कल 04 से 05 घंटे बिजली रहेगी बंद, देखें पूरी लिस्ट 

सब्जी मंडी के सामने पुगल रोड, गणेश रेस्टोरेंट के पास पुगल रोड, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, एमएम ग्राउंड नत्थूसर बास और जवाहर नगर के पीछे, लोढा मोढ़ा बगीची के पास, नत्थूसर बास का क्षेत्र।

 


Power Cut Bikaner 16 January 2026 : बीकानेर के कई इलाकों में कल यानी 16 जनवरी को 04 से 05 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।


जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि के दौरान शुक्रवार 16 जनवरी को अलग अलग समय बिजली बंद रहेगी।
 

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक :
 

सब्जी मंडी के सामने पुगल रोड, गणेश रेस्टोरेंट के पास पुगल रोड, हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय बस्ती, एमएम ग्राउंड नत्थूसर बास और जवाहर नगर के पीछे, लोढा मोढ़ा बगीची के पास, नत्थूसर बास का क्षेत्र।
 

दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक :
 

गणेश विहार कॉलोनी, गेमनापीर रोड, भाई रुक जी मंदिर चुंगी चौकी के पास, मालियों का मोहल्ला नत्थूसर बास, दीनबंधु इंग्लिश स्कूल, नत्थूसर बास के पास।