{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में 22-23-24 जनवरी को होगी तूफानी बारिश, 50km/h की रफ्तार से चलेगी हवाएं , IMD अलर्ट जारी

 

Rajasthan Rain Alert:    राजस्थान में फिलहाल शीत लहर चल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिर गया है वहीं एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

 एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ  सक्रिय होने वाला है जिसके वजह से जोधपुर बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार बना रहे हैं।


23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के साथ जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में होने वाली झमाझम बारिश के वजह से ठंड में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी।

 राजस्थान में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश के संयोग बना रहे हैं। जोधपुर बीकानेर पाली सवाई माधोपुर जयपुर शेखावाटी संभाग में भारी बारिश होगी। भारी बारिश की वजह से राज्य के लोगों की परेशानियां भी बढ़ सकती है।