{"vars":{"id": "133489:5062"}}

विशेष सहायता शिविर: 31 जनवरी तक मिलेंगे दस्तावेज व योजनाओं के लाभ

घुमन्तु, विमुक्त व अर्द्धघुमन्तु परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

 

सीकर जिले में घुमन्तु, विमुक्त एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के लोगों के लिए राहतभरी खबर है।
राज्य सरकार के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में 31 जनवरी 2026 तक विशेष सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इन शिविरों का उद्देश्य समुदाय के लोगों को पहचान, दस्तावेज और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।

 शिविरों में कौन-कौन से दस्तावेज बनेंगे?

उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि शिविरों में निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए जाएंगे:

  • घुमन्तु पहचान प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • जनआधार कार्ड

  • जाति प्रमाण-पत्र

  • मूल निवास प्रमाण-पत्र

  • राशन कार्ड

इन दस्तावेजों के अभाव में अब तक कई परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते थे।

 सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ

शिविरों में दस्तावेज बनवाने के बाद घुमन्तु समुदाय के लोग:
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन
 खाद्य सुरक्षा योजना
 स्वास्थ्य एवं शिक्षा योजनाएं
 अन्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं

का सीधे लाभ ले सकेंगे।

 उपखंड अधिकारी होंगे शिविर प्रभारी

प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए:
 संबंधित उपखंड अधिकारियों को “शिविर प्रभारी अधिकारी” नियुक्त किया गया है।
 इससे शिविरों में मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

 शिविर की जानकारी कहां से लें?

यदि आप या आपके आसपास कोई घुमन्तु समुदाय से संबंधित व्यक्ति है, तो:

  • पंचायत समिति कार्यालय

  • नगरपालिका कार्यालय

से संपर्क कर शिविर की तिथि, स्थान और समय की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 सरकार का उद्देश्य

विभागीय अधिकारियों के अनुसार,

“राज्य सरकार का लक्ष्य है कि घुमन्तु और विमुक्त समुदाय का कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।”

इसी उद्देश्य से सीकर जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 Shekhawati Live की अपील

 यदि आप घुमन्तु, विमुक्त या अर्द्धघुमन्तु समुदाय से हैं
 या ऐसे परिवारों को जानते हैं
 तो उन्हें 31 जनवरी 2026 से पहले शिविर में पहुंचने की जानकारी जरूर दें,
ताकि वे भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।