{"vars":{"id": "133489:5062"}}

छात्रा नीरज का अखिल भारतीय शूटिंग टीम में चयन, शेखावाटी का नाम रोशन

ग्रामीण महिला महाविद्यालय की छात्रा ने बढ़ाया शेखावाटी का मान

 

सीकर की बेटी नीरज को राष्ट्रीय मंच पर मौका

सीकर, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान समिति, सीकर द्वारा संचालित ग्रामीण महिला महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा नीरज पुत्री भंवरलाल ने जिले और शेखावाटी अंचल का नाम रोशन किया है।

छात्रा नीरज का चयन शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की महिला शूटिंग टीम में हुआ है।

 अखिल भारतीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिनिधित्व

नीरज मेरठ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में
 10 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में
 27 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से भाग लेंगी।

 लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयन

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुभाग जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि

“छात्रा नीरज लगातार तीन वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही है, जो संस्थान के लिए गर्व का विषय है।”

 कोच और संस्थान को दिया श्रेय

छात्रा कुमारी नीरज ने अपनी इस सफलता का श्रेय:
 मैदान में निरंतर मार्गदर्शन देने वाली
 महाविद्यालय की कोच मुन्नी चौहान

को दिया है।

 संस्थान परिवार में खुशी का माहौल

नीरज की इस उपलब्धि पर:

  • ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान प्रबंधन समिति

  • कार्यकारिणी सदस्य

  • महाविद्यालय स्टाफ

ने छात्रा को विजयश्री प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं और
बालिकाओं के भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

 महिला सशक्तीकरण की मिसाल

ग्रामीण महिला महाविद्यालय की छात्राएं:
 राष्ट्रीय स्तर पर
 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो महिला सशक्तीकरण की मजबूत मिसाल है।