रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! रेलवे ने मार्च तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
Cancelled Train List: हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे के द्वारा भी यात्रियों के सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। कई बार तकनीकी कारणों की वजह से इंडियन रेलवे के द्वारा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है। रेलवे ने एक बार फिर से कई ट्रेनों को कैंसिल किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार किया जा रहा है ताकि गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाई जा सके। गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के मध्य 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक प्रे नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम होने वाला है। इसकी वजह से 20 मार्च 2026 तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। अगर आपको सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
रेलवे इन ट्रेनों को किया कैंसिल
> गोण्डा एवं बहराइच के बीच 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू कैंसिल .
> गोण्डा एवं सीतापुर के बीच 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55033/55034 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी कैंसिल ।
> सीतापुर एवं शाहजहाँपुर के बीच 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी कैंसिल
> गोण्डा से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी Cancle
> सीतापुर सिटी से 03 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी- गोण्डा सवारी गाड़ी Cancle
> गोरखपुर से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी Cancle
> गोण्डा से 03 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी Cancle
> गोरखपुर से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस Cancle
> गोमतीनगर से 17 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस Cancle
> ऐशबाग से 17 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस Cancle
> गोरखपुर से 18 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस Cancle
> छपरा से 17 से 19 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस Cancle
> गोमतीनगर से 19 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस Cancle
> गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस Cancle
> भटनी एवं अयोध्या धाम से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी Cancle
> गोण्डा से 21 मार्च से 22 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी Cancle
> गोरखपुर एवं बढ़नी से 21 से 22 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी Cancle
बान्द्रा टर्मिनस से 15 मार्च, 2026 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस Cancle
> गोरखपुर से 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> ग्वालियर से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> बलरामपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
