SBI Alert: आपके मोबाइल पर भी आया है SBI का ये मैसेज? तो तुरंत हो जाएं सावधान, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
SBI Alert: आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन पेमेंट बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है।
आजकल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों के पास एक व्हाट्सएप मैसेज जा रहा है जिसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है। मैसेज में बताया जा रहा है कि योनो एसबीआई एप ब्लॉक हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको APK File डाउनलोड करना होगा।
यह मैसेज देखने में इतना असर लगता है कि लोग इसे देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं और डर के मारे इस पर क्लिक भी कर देते हैं। लेकिन ऐसे मैसेज पर क्लिक करने से पहले आपको थोड़ा संभालना चाहिए क्योंकि बैंक के द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है।
ऐसा मैसेज फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेजा जा रहा है। आप अगर बिना सोचे समझे ऐसे मैसेज पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का डाटा चोरी हो जाएगा और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों को चेतावनी दी गई है। बैंक ने कहा है कि ऐसा कोई मैसेज आपके मोबाइल पर बैंक के द्वारा नहीं भेजा जा रहा है इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी मैसेज पर क्लिक नहीं करें।
अगर आपके साथ धोखा होता है तो तुरंत अपने नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें और पुलिस के पास जाकर अपनी पूरी बात बताएं। ऐसा करने से आपके साथ हुए फ्रॉड की घटनाओं को बैंक समझ कर आपका पैसा वापस दिलाने में मदद करेगा।
