Movie prime

5000 की लागत में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 50000 की कमाई, घर बैठे बन जाएंगे मालामाल

 
Business idea

Business Idea: आज के समय में ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी होने की वजह से वह खुद का बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते। हालांकि कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिसे आप कम खर्च में स्टार्ट कर सकते हैं और इसे स्टार्ट करके आप घर बैठे मालामाल बन सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने में अधिक खर्च नहीं आता है लेकिन इसमें कमाई काफी अच्छी होती है।

 गिफ्ट पैकिंग का बिजनेस

 गिफ्ट पैकिंग का बिजनेस स्टार्ट करके आप कम समय में मालामाल बन सकते हैं क्योंकि त्योहार और शादी सीजन में इसका मांग बहुत ज्यादा रहता है। शादी सीजन में लोग बड़े पैमाने पर गिफ्ट बॉस्केट का इस्तेमाल लोगों को गिफ्ट देने के लिए करते हैं ऐसे में आप इस बिजनेस को स्टार्ट करके कम समय में मालामाल बन सकते हैं।

 कम खर्च में शुरू होगा यह बिजनेस

 इस बिजनेस को शुरू करने में अधिक खर्च नहीं आएगा। इसे स्टार्ट करने में 5000 से ₹10000 का खर्च आएगा। यह बिजनेस अब शादी सीजन में काफी फ्रेंड में बना रहता है।

 

किन-किन चीजों की होगी जरूरत? 
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्‍केट या फिर बॉक्‍स रिबन की आवश्‍यकता होती है. इसके अलावा एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्‍वेलरी के पिस्‍स, पैकेजिंग प्रोडक्‍ट्स स्‍टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप की जरूरत होती है. 

कैसे बेचें प्रोडक्‍ट्स?

 आप इस बिजनेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस को हिट बनाने के लिए आपको मार्केटिंग करनी होगी क्योंकि बिना मार्केटिंग की है आपका यह बिजनेस चल नहीं पाएगा।