डॉलर के सामने फिर निकला रुपए का दम, आज हुई सबसे बड़ी गिरावट, $1 की कीमत बढ़ाकर हुई इतनी
Dollar vs Rupee: आज फिर से भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर दिखाई दे रहा है। रुपया में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 50 पैसे टूट कर 90.84 पर बंद हुआ। लगातार गिरावट का मुख्य कारण कच्चे तेल ठीक कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी निवेश को द्वारा लगातार पैसे निकालना है।
आज रुपए में पिछले 2 महीने के तुलना में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फॉरेक्स मार्केट से जुड़े जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चित और डॉलर की मजबूती के कारण FII ने भारतीय बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के बाद रुपए पर लगातार दबाव बढ़ने लगा है। भारत का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है और डॉलर लगातार मजबूत होते जा रहा है।
जानकारों की माने तो आने वाले समय में भी भारतीय रुपया में गिरावट देखने को मिलती रहेगी। फिलहाल रुपया कमजोर ही बना रहेगा। अब देखना होगा कि आने वाले समय में रुपया कहां तक पहुंचता है।
