Movie prime

टिकट बुकिंग पर इन लोगों को मिलेगा 3% का डिस्काउंट, आज से नया नियम लागू, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

 
Indian railway news

Indian Railway News : इंडियन रेलवे के द्वारा डिजिटल भुगतान के बराबर देने के लिए अब रेल वन एप से आर वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित रेल टिकट खरीदने पर 3% का डिस्काउंट दिया जाएगा। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने जानकारी दिया कि रेलवे डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। इस सर्टिफिकेट बुकिंग में पारदर्शिता आएगी और यात्रियों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। रेल यात्रियों को यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर 14 जनवरी से 14 जुलाई तक दिया जा रहा है।


रेल वन अप के माध्यम से अगर आप आर वॉलेट के जरिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 3% का बोनस कैशबैक दिया जाएगा।आप अगर यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और अन्य एप्स के जरिए टिकट बुक करते हैं तो भी आपको तीन परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा।


 केंद्र का रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम के द्वारा विकसित एकीकृत सुपर रेल वन अप 2025 जनवरी में शुरू किया गया था। यह प्ले स्टोर पर मौजूद है आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और यहां से टिकट बुक करेंगे तो आपको 3% का डिस्काउंट मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह रेल वन अप के जरिए ही  टिकट बुक करें ताकि उन्हें डिस्काउंट का लाभ मिल सके।