वैलेंटाइन डे पर बेहद सस्ते में करें थाईलैंड की यात्रा, IRCTC ने लॉन्च किया शानदार टूर पैकेज, इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC Thailand tour package: वैलेंटाइन डे के अवसर पर अगर आप अपनी पत्नी या पार्टनर के साथ कहीं दूसरे देश से कम खर्च में घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको मौका दे रहा है। आईआरसीटीसी सुनहरा अवसर लेकर आया है। आईआरसीटीसी के द्वारा थाईलैंड के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआत 12 से 19 फरवरी तक होगी।
6 दिनों तक इस विशेष सफर में यात्रियों को थाईलैंड के सबसे खूबसूरत समुद्री तटो और दीपों की सफर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज में चार सितारा होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही भोजन का प्रबंध भी किया जाएगा। इस टूर पैकेज में आपको कई खूबसूरत जगह पर घूमने का मौका मिलेगा।
यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 125000 रखी गई है वही दो लोगों को अगर साथ में जाना है तो 82800 प्रति व्यक्ति लगेगा। बच्चों के लिए अभिभावकों को उनके जरूरत के अनुसार भुगतान करना होगा। आप अगर इसके लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आईआरसीटीसी के द्वारा इसके लिए लिमिट सीट रखी गई है ऐसे में आपको अगर टिकट बुक करना है तो जल्द से जल्द टिकट बुक कर लेना चाहिए। आप चाहे तो आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी के कार्यालय में जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।
