Movie prime

आपसी कहासुनी में गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 
आपसी कहासुनी में गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] बोलचाल के दौरान गोली मारकर हत्या कर देने के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले के अनुसार राजलदेसर पुलिस थाना में गांव परसनेऊ निवासी 48 वर्षीय महावीरसिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके काकोसा का पुत्र रामसिंह ट्रक चालक का काम करता है। गांव के ही रामूराम मेघवाल ने टोपीदार बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या दी। मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की तथा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया। राजलदेसर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।