Churu News : अंबेडकर प्रतिमा व 85 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण
कुसुमदेसर व भीचरी गांव में विकास को मिली नई गति
रतनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुसुमदेसर में गांव भीचरी व कुसुमदेसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और अंबेडकर भवन भीचरी का विधिवत लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही पंचायत द्वारा कराए गए करीब 85 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया गया।
इन प्रमुख विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें शामिल हैं
-
शहीद किशन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीचरी में
-
दो अतिरिक्त कक्ष
-
खेल मैदान की चारदीवारी
-
-
सीसी ब्लॉक सड़कें
-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुसुमदेसर में कक्षा कक्ष निर्माण
इन कार्यों से क्षेत्र की शिक्षा, खेल और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
पंचायत के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूसाराम गोदारा ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि
“पंचायत ने गुणवत्ता के साथ बेहतर कार्य किए हैं और ग्रामीणों की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है।”
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर भविष्य में—
-
अंबेडकर भवन में एक अतिरिक्त हॉल,
-
भीचरी विद्यालय में सीसी ब्लॉक कार्य,
-
खेल मैदान की चारदीवारी,
-
कुसुमदेसर व फ्रांसा स्कूल में टिन शेड
जैसे विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यों का ब्यौरा
कार्यक्रम में पवन सिंह राठौड़ ने पिछले 10 वर्षों में पंचायत स्तर पर कराए गए करोड़ों रुपये के सार्वजनिक और व्यक्तिगत विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि—
“ग्राम पंचायत ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी और जिन कार्यों की सबसे अधिक आवश्यकता थी, उन्हें पहले पूरा किया गया।”
मंचासीन व उपस्थित जनप्रतिनिधि
मंच पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, कल्याण सिंह, राजकुमार सिहाग, रिछपाल नायक, भानीराम मेघवाल, सुरेंद्र हुडा, सुल्तान सिंह, रत्नलाला मेघवाल, चरण सिंह कोका, फकीरचंद दानोदिया, हेतराम खीलेरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
कार्यक्रम में सज्जन बाट्ड, भवानी सिंह, उमेद सिंह, मदन सिंह, समुंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, किशन सिंह, झाबर मल मेघवाल, गुलाराम पूनिया, रामलाल, लालचंद मेघवाल, हेमाराम, भादर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
