Shekhawatilive Logo

कानून-व्यवस्था पर सख्ती: अवांछित गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

शहर सदर थाना और कोतवाली का निरीक्षण, पुलिस को दिए अहम निर्देश

 
Churu District Collector inspecting police station arrangements

चूरू | जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को चूरू शहर सदर थाना और शहर कोतवाली का निरीक्षण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कानून-व्यवस्था माकूल बनी रहनी चाहिए

 अवांछित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि

  •  शहर में नियमित गश्त बढ़ाई जाए

  •  सराय, होटल, धर्मशालाओं की नियमित जांच हो

  •  किसी भी अवांछित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाए

उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रबंधन से ही सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी रह सकती है।

 शहर कोतवाली का निरीक्षण

जिला कलक्टर सुराणा ने शहर कोतवाली में

  • थाना परिसर

  • रिकॉर्ड संधारण

  • फरियादी कक्ष

  • मालखाना

  • मैस

का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण हो और थाने में आने वाले फरियादियों से सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।

 गश्त, बीट सिस्टम और इंटेलिजेंस पर जोर

सुराणा ने कहा कि—

  • बीट कांस्टेबल की भूमिका मजबूत की जाए

  • इंटेलिजेंस गतिविधियों को बढ़ाया जाए

  • लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण हो

  • हथियार लाइसेंस नवीनीकरण मामलों में रिपोर्ट समय पर भेजी जाए

उन्होंने रोजनामचा और मालखाने का भी निरीक्षण कर जब्त सामग्री की जानकारी ली।

 मैस की गुणवत्ता पर संतोष

जिला कलक्टर ने कोतवाली मैस का निरीक्षण कर स्वयं भोजन की गुणवत्ता जांची और संतुष्टि व्यक्त करते हुए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी सुखराम चोटिया ने थाना व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।
एसआई किशनाराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 सदर थाना निरीक्षण

इसके बाद जिला कलक्टर ने चूरू सदर थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने

  • मालखाना

  • रिकॉर्ड

  • एचएम कार्यालय

  • स्टाफ रूम

  • ऑनलाइन रोजनामचा

  • विलेज क्राइम नोटबुक (VCNB)

का अवलोकन किया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।

एएसआई गिरधारी लाल ने सदर थाना की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर राकेश, सुरेंद्र, धर्मेंद्र सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।