Shekhawatilive Logo

चूरू में अतिक्रमण हटाने की मांग, एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था

 
Ekta Manch submits memorandum on encroachment issue in Churu

चूरू। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अब सामाजिक संगठनों का विरोध तेज होने लगा है। मंगलवार को एकता मंच के पदाधिकारियों ने नगर परिषद आयुक्त से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

शहर के हर हिस्से में अतिक्रमण का आरोप

एकता मंच के जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चूरू शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान फैलाकर रास्तों को संकरा कर दिया है। कुछ दुकानदार तो मुख्य सड़क पर ही दुकानें लगा लेते हैं, जिससे सड़क मार्ग नाममात्र का रह जाता है।

प्रमुख इलाकों में स्थिति गंभीर

एकता मंच ने ज्ञापन में शहर के कई प्रमुख इलाकों का जिक्र किया, जहां अतिक्रमण की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिनमें

  • गवर्नमेंट डीबी अस्पताल से पुलिस लाइन तक

  • सुभाष चौक से सफेद घंटाघर होते हुए गढ़ चौराहा

  • मोचीवाड़ा सड़क

  • नई सड़क

  • रेलवे स्टेशन क्षेत्र

शामिल हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

मंच ने मांग की है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया जाए और उन पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाए, ताकि शहर को साफ, सुंदर और सुगम बनाया जा सके।

ये सदस्य रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय विश्वनाथ शर्मा, सत्यनारायण व्यास, प्रमोद शर्मा, दारा सिंह जांगिड़, प्रताप सिंह, किशन किरोड़ीवाल, प्रेमचंद बगड़िया, मुकेश सेन, आकाश ओझा और सुरेश कुमार सहित एकता मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे।

प्रशासन से उम्मीद

एकता मंच ने नगर परिषद से जल्द ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई है, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके और चूरू शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो।