Churu News: पार्क के पास मिला शव, फैली सनसनी
सुबह पार्क के पास मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
रतनगढ़ में शव मिलने से मचा हड़कंप
चूरू जिले के रतनगढ़ शहर में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रामचंद्र पार्क के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना दी गई।
108 एंबुलेंस ने शव को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी रतनगढ़ पुलिस को दी।
मोबाइल से हुई मृतक की पहचान
पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची और प्रारंभिक जांच की। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान लालचंद सुथार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक चूरू तहसील के गांव पिथिसर का निवासी था।
रतनगढ़ में करता था काम
जानकारी के मुताबिक लालचंद सुथार रतनगढ़ में हुडेरा फांटा के पास स्थित एक वेल्डिंग कारखाने में काम करता था। वह रामचंद्र पार्क के पास कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन कारणों से हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज
पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। परिजनों के रतनगढ़ पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
