Movie prime

Churu News: सरदारशहर की डॉ. सिद्धि गुप्ता ने मॉरीशस में शोध पत्र प्रस्तुत

विश्व हिंदी सचिवालय में डॉ. सिद्धि गुप्ता ने विषय पर शोध पत्र पेश किया

 
Dr Siddhi Gupta presenting research paper at Mauritius Hindi conference

चूरू, सरदारशहर के एसबीडी पीजी महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र की सहायक आचार्य डॉ. सिद्धि गुप्ता ने मॉरीशस में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भाग लिया।
यह सम्मेलन विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।

हिंदी की वैश्विक भूमिका पर विचार

सम्मेलन में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने हिंदी भाषा की वैश्विक भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विश्व हिंदी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी और उपमहासचिव डॉ. शुभंकर मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

डॉ. सिद्धि गुप्ता का शोध पत्र

डॉ. सिद्धि गुप्ता ने अपने शोध पत्र में ‘मॉरीशस में प्राचीन भारत की विज्ञान परंपरा, हिंदी की भूमिका और आधुनिक अंग्रेज़ी निर्भरता’ विषय पर विस्तार से चर्चा की।
उनकी सक्रिय सहभागिता और शोध प्रस्तुति की सम्मेलन में सराहना की गई।

सम्मान और शैक्षिक भ्रमण

मुख्य अतिथि द्वारा डॉ. गुप्ता को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
वर्तमान में डॉ. गुप्ता सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर मॉरीशस में हैं और वहां विभिन्न प्रमुख शहरों और शिक्षण संस्थानों का दौरा कर रही हैं।

शिक्षा और वैश्विक संपर्क का महत्व

इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के शोध और ज्ञान का स्तर बढ़ता है, बल्कि हिंदी भाषा और भारतीय परंपराओं का वैश्विक मंच पर प्रचार भी सुनिश्चित होता है।