Movie prime

Churu News: रतनगढ़ के 29 सरकारी स्कूलों में इंटरेक्टिव बोर्ड से पढ़ाई शुरू

कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों को भी मिलेगी डिजिटल शिक्षा की सुविधा

 
Interactive boards installed in government schools of Ratangarh Churu

रतनगढ़ (चूरू)। अब रतनगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डिजिटल और इंटरेक्टिव शिक्षा का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के 29 सरकारी विद्यालयों में इंटरेक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे कक्षा शिक्षण और अधिक प्रभावी होगा।

 भामाशाहों के सहयोग से आगे बढ़ी पहल

श्री गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़ के संस्थापक सचिव स्व. श्री चम्पालाल उपाध्याय के शैक्षणिक विकास के विजन को आगे बढ़ाते हुए, भामाशाहों के सहयोग से यह योजना तैयार की गई है।

इस योजना के तहत:

  • कोलकाता प्रवासी भामाशाह प्रदीप सराफ ने
     30 लाख रुपये से अधिक लागत के 28 इंटरेक्टिव बोर्ड उपलब्ध करवाए

  • मुंबई प्रवासी सीए कमल धानुका, बाल निकेतन के पूर्व छात्र, ने
     1 इंटरेक्टिव बोर्ड भेंट किया

 100 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल भी शामिल

इस योजना की खास बात यह है कि
 100 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों में भी
 इंटरेक्टिव बोर्ड से पढ़ाई करवाई जाएगी,
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे विद्यालय भी डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकेंगे।

 प्रधानाचार्यों ने सौंपे अनुरोध पत्र

गुरुवार दोपहर श्री गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़ में आयोजित बैठक में
29 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने
परियोजना निदेशक राजीव उपाध्याय को अपने-अपने अनुरोध पत्र सौंपे।

इस अवसर पर मंचस्थ रहे:

  • सीबीईओ संदीप व्यास (रतनगढ़)

  • परियोजना समन्वयक एवं पूर्व सीबीईओ कुलदीप व्यास

 क्या बोले सीबीईओ संदीप व्यास

सीबीईओ संदीप व्यास ने कहा:

“इंटरेक्टिव बोर्ड शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा करते हैं। वीसी के माध्यम से दूर बैठे शिक्षकों से जुड़कर भी गुणवत्तापूर्ण अध्ययन संभव हो पाता है।”

उन्होंने इसे सरकारी स्कूलों के लिए वरदान बताया।

 रतनगढ़ में 138 इंटरेक्टिव बोर्ड होंगे

परियोजना समन्वयक कुलदीप व्यास ने जानकारी दी कि:

  • इन 29 नए बोर्डों की स्थापना के बाद

  • बाल निकेतन के सहयोग से

  • रतनगढ़ क्षेत्र के 129 स्कूलों और कॉलेजों में कुल 138 इंटरेक्टिव बोर्ड हो जाएंगे।

 संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया

बाल निकेतन के शिक्षक देवेन मिश्रा ने
 इंटरेक्टिव बोर्ड के संचालन की जानकारी
 शिक्षकों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देकर समझाई।

 इन विद्यालयों में लगाए जाएंगे इंटरेक्टिव बोर्ड

रतनगढ़ क्षेत्र के जिन स्कूलों में एक-एक बोर्ड लगाया जाएगा, उनमें शामिल हैं:

  • जेगणिया बीकान, गोलसर, पाबूसर, लधासर, लूणासर

  • गुंसाईसर, दाउदसर, रेलवे पड़िहारा, गोगासर

  • भोजासर, परसनेऊ, खुडेरा छोटा, बंडवा, चैनपुरा

  • छोटड़िया, हरदेसर, तालणियां की ढाणी

  • विद्यालय संख्या 2 रतनगढ़, पायली, दीपसर

  • कुसुमदेसर, सुलखणियां, ठठावता, हरदेसर (संस्कृत) सहित अन्य विद्यालय