Movie prime

Churu News: रतनगढ़ में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारी, भूमि पूजन संपन्न

25 जनवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत

 
Bhagwa flag hoisted during Hindu Sammelan preparation in Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू)। दास बालाजी मंदिर हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से प्रान्त प्रचारक बाबूलाल के सान्निध्य में मंदिर के पास स्थित नोहरे में भूमि पूजन एवं भगवा ध्वजारोहण किया गया।
पूजन विधि पंडित नवीन हरित द्वारा संपन्न करवाई गई।

वैदिक विधि से पूजा, मंगल गीतों की गूंज

इस अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा मंगल गीत गाए गए।
प्रभु श्रीराम एवं दास बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना पूरे वैदिक विधि-विधान से करवाई गई, जिससे परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

स्वदेशी संस्कृति अपनाने का आह्वान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रान्त प्रचारक बाबूलाल ने कहा

स्वदेशी संस्कृति, खान-पान और रहन-सहन को अपनाकर ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

उन्होंने समाज से पंच परिवर्तन को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि—

  • एकता और समरसता

  • प्रकृति संरक्षण

  • कुटुंब प्रबोधन

  • आपसी प्रेम

जैसी भारतीय परंपराएं ही हिन्दू समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार हैं।

सामाजिक समस्याओं पर चिंता

उन्होंने रासायनिक खादों व प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से हो रहे स्वास्थ्य नुकसान तथा परिवारों के विघटन पर चिंता जताई।
साथ ही कहा कि माताओं-बहनों की भूमिका समाज सुधार में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें आगे आना चाहिए।

25 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन

गौरतलब है कि 25 जनवरी को रतनगढ़ में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में

  • बुधगिरि मढ़ी, फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी

  • विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक

का सान्निध्य रहेगा।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित

विराट सम्मेलन के दौरान

  • कलश यात्रा

  • उद्बोधन कार्यक्रम

  • भजन संध्या

  • दास बालाजी महाराज का सवामणि भोज

का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा हर घर को निमंत्रण दिया जाएगा।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

भूमि पूजन व ध्वजारोहण अवसर पर हरिराम कड़ेल, विश्वनाथ सोनी, वासुदेव चाकलान, उदय दायमा, सीताराम जांगिड़, सुभाष सोनगरा, प्रकाश तोषावड़, पवन तोषावड़, मुकेश सारस्वत (लधासर), विष्णु सोनालिया, मनोज सोनी (पार्षद), कैलाश डांवर, गंगाधर महायच, मुकेश पारीक, मनोज कड़ेल, वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा, सुरेश सेवदा, रामदेव चंदनिया, जगदेव सांखोलिया, ओम मनोहर स्वामी, पीरूमल प्रजापत सहित
मंजुला चाकलान, कमला देवी कड़ेल, लक्ष्मी कड़ेल, चंदा भाटी, मंजु, सरोज, पार्वती तोषावड़, गुड्डी भामा, संतोष महायच, नारायणी देवीगणेश बस्ती के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।