Movie prime

Video News - नगरपालिका की लापरवाही पड़ी गोवंश पर भारी

 
Video News - नगरपालिका की लापरवाही पड़ी गोवंश पर भारी

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गोवंश को

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) कस्बे में नगरपालिका प्रशासन गहरी निद्रा में लीन है, जबकि समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। दो दिन पूर्व ही पालिका प्रशासन को गैनाणी की समस्या से अवगत करवाया गया था, लेकिन उदासीन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा बेसहारा गोवंश को झेलना पड़ा। मामले के अनुसार राजलदेसर के लाल भवन स्कूल के पास गंदे नाले में आज एक बेसहारा गोवंश गिर गया। घटना की सूचना पालिका प्रशासन एवं गो रक्षा दल के सदस्यों को दी, जिस पर जेसीबी की सहायता से गो रक्षा दल के सदस्यों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बताया कि उक्त स्थान पर लगा चैंबर भी जर्जर है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शेखावाटी लाइव के लिए राजलदेसर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

https://youtu.be/FQPEEK-3aJI