Movie prime

Churu News: पेंशन आवेदन शिविर 21 जनवरी को, श्रमिकों को लाभ

विश्वकर्मा पेंशन योजना में श्रमिकों को मिलेगा ₹3000 प्रतिमाह का संबल

 
Churu pension application camp for workers and street vendors

चूरू,  प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत श्रमिकों, पथ विक्रेताओं एवं लोक कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 21 जनवरी 2026 को एक विशेष आवेदन शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर राजगढ़ नगरपालिका सभागार में आयोजित होगा, जहां पात्र लाभार्थी योजना में पंजीकरण करवा सकेंगे।

₹3000 प्रतिमाह पेंशन का मिलेगा लाभ

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक गणपत राम चौधरी ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को
60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि लाभार्थी

  • ई-मित्र केंद्र

  • या 21 जनवरी को आयोजित विशेष शिविर
    में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

100 रुपए प्रतिमाह अंशदान जरूरी

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को

  • 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह ₹100 अंशदान
    जमा करवाना होगा।

यदि कोई लाभार्थी 3 वर्ष की अवधि से पहले या 60 वर्ष से पहले योजना से बाहर निकलता है, तो उसे बचत खाते के समान ब्याज सहित राशि लौटा दी जाएगी।

मृत्यु की स्थिति में परिवार को भी लाभ

यदि पेंशन प्राप्त करने के दौरान किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो

  • पति या पत्नी को अधिकतम 50% पारिवारिक पेंशन
    देय होगी।

यह पेंशन वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन से अतिरिक्त होगी।

योजना की शुरुआत कब हुई

वित्त विभाग द्वारा श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को संबल देने के लिए यह योजना 26 नवंबर 2024 को लागू की गई थी।

 आवश्यक पात्रता व दस्तावेज

पात्रता शर्तें

  • आयु: 41 से 45 वर्ष

  • राजस्थान का मूल निवासी

  • मासिक आय ₹15,000 से अधिक नहीं

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • जनआधार कार्ड

  • अपने नाम का बैंक बचत खाता

  • ई-श्रम पोर्टल से प्राप्त पंजीकरण संख्या