MBBS के बाद यूपीएससी में भी रचा इतिहास, 4th रैंक लाकर IAS बनी अर्तिका, टीना डाबी से है खास कनेक्शन
UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल बड़े पैमाने पर बच्चे इस कठिन परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है। कुछ ऐसे बच्चे हैं जो इस परीक्षा को पास करके इतिहास रच देते हैं।
आज हम आपको टीना डाबी की बेस्ट फ्रेंड और अलवर जिले की कलेक्टर अर्तिका के बारे में बताएंगे। कलेक्टर टीना डाबी के जैसे IAS अर्तिका शुक्ला की भी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था और इस साल अर्तिका शुक्ला ने भी फोर्थ रैंक लाकर इस परीक्षा को पास किया था।
बनारसी की रहने वाली है अर्तिका शुक्ला
अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के बनारसी जिले की रहने वाली है और उन्होंने बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है। अर्तिका शुक्ला के पिता बृजेश शुक्ला एक डॉक्टर है उनकी मां हाउसवाइफ है।
अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव और उत्कर्ष भी यूपीएससी परीक्षा पास करके अफसर बने हैं। पिता की तरह डॉक्टर बनने के बाद अर्तिका नें भी डॉक्टर बनने का सपना देखा और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की लेकिन बाद में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास किया। भाई की बात मानकर उन्होंने डॉक्टरी की नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। आज वह अलवर जिले की कलेक्टर है।
