Movie prime

प्रसिद्ध उद्योगपति बालकृष्ण लाखोटिया का आकस्मिक निधन

एस.एम.टी.आई बगड़ के पूर्व अध्यक्ष एवं इस्लामपुर मूल के मुम्बई प्रवासी उद्योगपति
 
प्रसिद्ध उद्योगपति बालकृष्ण लाखोटिया का आकस्मिक निधन

एस.एम.टी.आई बगड़ के पूर्व अध्यक्ष एवं इस्लामपुर मूल के मुम्बई प्रवासी उद्योगपति

प्रसिद्ध उद्योगपति बालकृष्ण लाखोटिया का आकस्मिक निधन

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण लाखोटिया का आकस्मिक निधन कल गुरुवार को मुम्बई में हो गया। एस.एम.टी.आई के विकास खटोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, उनके निधन से संस्थान परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। इस्लामपुर निवासी एवं मुम्बई प्रवासी उद्योगपति बालकृष्ण लाखोटिया लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दुःख की इस घड़ी में ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कालेज, बगड़ इंस्ट्टीयूट आॅफ ट्रेनिंग फाॅर ट्रेनर्स में 2 मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने एवं, परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। लाखोटिया के निधन पर तीनों संस्थानो में एक दिन का अवकाश रखा गया है ।