Movie prime

REET की टफ परीक्षा ने अभ्यर्थियों के सर्दी में छुड़ाए पसीने, आज अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा, जानें पूरी अपडेट

REET 2026 की सबसे बड़ी परीक्षा फिलहाल जारी है. परीक्षा के शेडूअल की जानकरी दे तो 17 जनवरी से शुरू हुई यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. आज यानी सोमवार को परीक्षा का तीसरा दिन है, जहां पहली शिफ्ट में अंग्रेजी और दूसरी शिफ्ट में हिंदी विषय के अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
 
REET की टफ परीक्षा ने अभ्यर्थियों के सर्दी में छुड़ाए पसीने, आज अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा, जानें पूरी अपडेट

REET Mains Exam 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित रीट मेन्स (शिक्षक भर्ती) 2026 की सबसे बड़ी परीक्षा फिलहाल जारी है. परीक्षा के शेडूअल की जानकरी दे तो 17 जनवरी से शुरू हुई यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. आज यानी सोमवार को परीक्षा का तीसरा दिन है, जहां पहली शिफ्ट में अंग्रेजी और दूसरी शिफ्ट में हिंदी विषय के अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.


टफ परीक्षा से छूटे अभ्यर्थियों के पसीने 
 

जानकारी के लिए बता दे की शुरुआती दो दिनों (17 और 18 जनवरी) के पेपर के बाद अभ्यर्थियों ने अपनी कई तरह की राय दी है. लेवल-1 और लेवल-2 (REET Mains Exam 2026 ) के पेपर को लेकर परीक्षार्थियों की कल्पना समझ से बाहर है क्योंकि अभियर्थियों ने इस एग्जाम की तुलना RAS प्रारंभिक परीक्षा से की है. सवालों का स्तर काफी हाई बताया गया है।  जिससे अब इन लोगों के मन में अलग अलग तरह विचार दौड रहे है। 


यही भी कई अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी शिकायत पेपर लेंथ बड़ी होने को लेकर रही. परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर तो अच्छा था, लेकिन सवालों की प्रकृति ऐसी थी कि तय समय यानि 2 घंटे 30 मिनट का समय कम पड़ रहा था. बता दें कि पहले दिन के पेपर लेवल-1 की परीक्षा में 94% उपस्थिति दर्ज की गई, जो इस भर्ती के प्रति अभ्यर्थियों लग्न और मेहनत को लेकर एक अलग लेवल का विश्वाश दिखा रही है। 



REET मेन्स आज और कल का शेड्यूल
 

रीट मेन्स के अगले दो दिनों का कार्यक्रम इस प्रकार है-

19 जनवरी : सुबह की शिफ्ट (10:00 - 12:30) में अंग्रेजी और शाम की शिफ्ट (3:00 - 5:30) में हिंदी विषय की परीक्षा.

20 जनवरी: अंतिम दिन दोनों पालियों में संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ आयोजन का समापन होगा.

दिखेगा तगड़ा कॉम्पिटिशन 

जानकारी के लिए बता दे की इस भर्ती ( REET Mains Exam 2026 ) में पदों की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या चौंकाने वाली है. कुल पद की संख्या 7,759 (लेवल-1 के 5,636 और लेवल-2 के 2,123 पद) है.जिसमें लगभग 9 लाख 65 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.