Movie prime

Jhunjhunu News: बगड़ में एसएमटीआई कौशल प्रदर्शनी: 284 विद्यार्थियों ने किया अवलोकन

6 विद्यालयों के छात्रों ने वर्कशॉप व लैब में तैयार मॉडलों को देखा

 
Students observing skill models at SMTI Bagad exhibition

बगड़ | झुंझुनूं | शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एस.एम.टी.आई.), आईटीआई बगड़ में संचालित व्यावसायिक कौशल एवं दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों और आगंतुकों की निरंतर भागीदारी देखने को मिली।

6 विद्यालयों के 284 विद्यार्थियों ने किया अवलोकन

आज आयोजित प्रदर्शनी में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने संस्थान की विभिन्न वर्कशॉप और लैब्स का भ्रमण किया।
प्रदर्शनी में

  • राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बख्तावरपुर – 37 विद्यार्थी

  • राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, सुलताना – 40 विद्यार्थी

  • राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, भामवासी – 42 विद्यार्थी

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, काली पहाड़ी – 38 विद्यार्थी

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपहाड़ी – 35 विद्यार्थी

  • के.एस. इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल, जयपहाड़ी – 70 विद्यार्थी

सहित कुल 6 विद्यालयों के 262 छात्र-छात्राओं और 22 आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रशिक्षणार्थियों के मॉडल और मशीनरी आकर्षण का केंद्र

विद्यार्थियों ने संस्थान की विभिन्न वर्कशॉप/लैब में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, टूल्स और मशीनरी को नजदीक से देखा।
इस दौरान उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण की प्रक्रिया और कौशल आधारित शिक्षा की जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों और स्टाफ ने की सराहना

प्रदर्शनी देखने आए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा

“प्रशिक्षणार्थियों ने अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बेहतरीन तकनीकी मॉडल तैयार किए हैं। यहां दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है।”

कौशल शिक्षा से बढ़ेगा रोजगार का अवसर

संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के प्रति रुचि बढ़ती है, जिससे भविष्य में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खुलते हैं।