Movie prime

REET Mains 2025 का आज अंतिम पड़ाव! आज, नकल रोकने के लिए पुलिस का सख्त पहरा, एडमिट कार्ड और ID चेक के बाद ही एंट्री

साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (REET Mains 2026) आयोजित कर रहा है. बता दे कि शेडूअल के अनुसार यह परीक्षा 17 से 20 जनवरी तक जारी रहेगी और आज इसका अंतिम दिन है।
 
REET Mains 2025 का आज अंतिम पड़ाव!

REET Mains 2026 Exam Last Day Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) साल 2026 की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती (REET Mains 2026) आयोजित कर रहा है. बता दे कि शेडूअल के अनुसार यह परीक्षा 17 से 20 जनवरी तक जारी रहेगी और आज इसका अंतिम दिन है।  इस भर्ती का आयोजन प्रदेश के 14 जिलों में कराया गया वहीँ इस भर्ती में साढ़े नो लाख से ज्यादा छात्र भाग लेने वाले थे। वहीँ आज होने वाली परीक्षा के लिए पुलिस का सख्त पहरा रहने वाला है। जो कि नक़ल पर नखेल कसेगा। 


REET Mains 2025 परीक्षा का आज अंतिम दिन 


जारी शेडूअल के अनुसार बता दे कि भर्ती का आज अंतिम दिन है और पहली शिफ्ट में लेवल-1 संस्कृत और दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 संस्कृत सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. 


यह रहेगा समय 

पहली पारी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 


 दूसरी का दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखा गया है. 
 

समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा 

जानकारी के लिए बता दे कि दोनों शिफ्ट में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है, क्योंकि एग्जाम सेंटर्स में एंट्री एक घंटा पहले बंद कर दी जाएगी.


 14 शहरों में आयोजित हो रही है REET Mains २०२६

REET लेवल 1 और लेवल 2 के 7,759 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा राजस्थान के 14 शहरों में हो रही है. इस परीक्षा में करीब 9.54 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं. 



REET कैंडिडेट्स ध्यान रखें ये जरूरी बातें 

  1. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो और ID कार्ड लाना ज़रूरी है। 
  2. ID कार्ड में लगी फोटो 3 साल से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  3. ID कार्ड की फोटो और आपका चेहरा मैच होना चाहिए.
  4. कैंडिडेट्स को बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड नियमों का पालन करना चाहिए.
  5. बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें. पतले सोल वाले चप्पल और जूते पहनकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचें.
  6. महिला उम्मीदवारों को भी कोई भी ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होगी.
  7. महिलाओं को दुपट्टा पहनकर एग्जाम देने की इजाजत है.