UPSC Success Story: बिना कोचिंग 22 साल की उम्र में बनी IFS Officer, बिना कोचिंग पास की UPSC की परीक्षा, जानें मुस्कान जिंदल की कहानी
Jan 19, 2026, 17:24 IST
UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है लेकिन कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो पहले प्रयास में है इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं और एक नया इतिहास रच देते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे जिसने पहले प्रयास में मात्र 22 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। मुस्कान जिंदल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के रहने वाली है और उन्होंने मात्र 22 साल के उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास किया और आईएफएस ऑफिसर बन गई। तो आईए जानते हैं मुस्कान जिंदल की कहानी।
कौन है आईएफएस मुस्कान जिंदल?
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रहने वाली मुस्कान जिंदल के पिता एक बिजनेसमैन है और मां हाउसवाइफ है। मुस्कान जिंदल दो बहने हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरुआत में सोलन जिले से किया। 12वीं की परीक्षा में उन्हें 96% अंक प्राप्त हुआ।
सिर्फ 22 साल की उम्र में मुस्कान बनी आईएफएस
12वीं के बाद मुस्कान ने चंडीगढ़ के कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया इसके साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी घर से शुरू कर दी। उन्होंने रोजाना कठिन परिश्रम किया और साल 2019 में उन्हें सफलता मिली। मुस्कान जिंदल नहीं यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली और वह आईएफएस ऑफिसर बन गई।
