Movie prime

कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क व सेनिटाइजर

कोरोना वायरस के चलते
 
कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क व सेनिटाइजर

कोरोना वायरस के चलते

कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क व सेनिटाइजर

खेतड़ी नगर,[नरेन्द्र स्वामी] कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में लगे हुए लॉक डाउन में चिलचिलाती धुप में सड़कों पर तैनात रह कर कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने वाले कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को भैसावता निवासी मनिष शर्मा ने मास्क व सेनिटाइजर वितरण किए। मनिष शर्मा ने बताया कि उनकी टीम करीब 40 दिनों से कोरोना वॉरियर्स को मास्क, सेनिटाइजर व नाश्ता वितरण कर रहे है। मनिष शर्मा, पंकज सैनी, सुरत ने केसीसी थाने के सामने एएसआई सुबेसिंह के नेतृत्व में तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर वितरण किए।