Movie prime

हर्ष पर्वत पर बंदरो और बेजुबान जानवरों को खिलाएं फल

टीम मिशन मानवता दाँतारामगढ़ ने
 
हर्ष पर्वत पर बंदरो और बेजुबान जानवरों को खिलाएं फल

टीम मिशन मानवता दाँतारामगढ़ ने

हर्ष पर्वत पर बंदरो और बेजुबान जानवरों को खिलाएं फल

दाँतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] टीम मिशन मानवता मिशन की संतोष बुगालिया व धर्मेंन्द्र भामू ने बताया की आज इस महामारी में अगर कोई सब से ज्यादा भूखा रहा है तो वो है बेजुबान जानवर।इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हर्ष पर्वत पर बंदरों व बेजुबान जानवरों को केले, चीकू, खीरे, तरबूज, काकड़ी, गुड आदि सामग्री खिलाई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में गायों के लिए चारा डाला। सहयोग करने वालों में पूरी टीम मिशन मानवता दाँतारामगढ़ में संतोष बुगालिया,भवानी भामू, पवन राड़,धर्मेन्द्र भामू, हरलाल शेषमा लोसल मुकेश रुलानिया,लालाराम खीचड़,महेंन्द्र चंदेलिया,हरलाल शेषमा,दिनेश जांगिड़,कृष्णा चंदेलिया,वीरेंद्र स्वामी.सुरेश यादव,श्रवण कुमावत,आदि मौजूद रहे ।