Movie prime

होकरों का किया सम्मान

पुष्प हार व राजस्थानी साफा पहनाकर
 
होकरों का किया सम्मान

पुष्प हार व राजस्थानी साफा पहनाकर

होकरों का किया सम्मान

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर कस्बे के सुख सागर कॉलोनी बाईपास रोड में लाॅक डाउन के दौरान जब एक और सभी लोग अपने घरों में रहकर इस कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार के आदेशों की पालना कर रहे हैं । ऐसी परिस्थितियों में अपने पाठकों को देश-दुनिया की खबरों से रूबरू कराने के लिए एजेंट ( हाॅकर ) लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रातः घर घर पहुंच कर सभी अपने पाठकों को अखबार की प्रति प्रात: समय पर वितरित कर एक सैनिक की तरह अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैैं इस उपलक्ष्य में कॉलोनी वासी तारा चंद्र मीणा द्वारा पुष्प हार व राजस्थानी साफा पहनाकर एजेंट ( हाॅकर ) लक्ष्मीनारायण शर्मा का सम्मान किया। वही ग्राम पंचायत भारणी में झाबर सिंह खर्रा (पुर्व विधायक श्रीमाधोपुर), मोहन सिंह निठारवाल पुर्व सरपंच द्वारा अखबार वितरक मोती लाल सैनी का साफा पहनाकर व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान किया गया।