यमराज और यमदूत द्वारा घरों में रहने का किया एलान
कोरोना संक्रमण को लेकर
Apr 17, 2020, 17:18 IST
कोरोना संक्रमण को लेकर
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] निकटवर्ती ग्राम कोटडी सिमारला में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम वासियों ने यमदूत व यमराज का मॉडल बनाकर मॉडल के द्वारा घरों में रहने , बार बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्पेंसर के पालन करने का संदेश दिया गया। सरपंच श्रीमती बिमला झरवाल, श्रीमती गायत्री लाडला कोर ग्रुप अध्यक्ष, राजेश कुमार सैनी ग्राम विकास अधिकारी ,पटवारी सुरेश कुमार द्वारा ग्राम वासियों को जागरूकता का संदेश दिया गया। वहीं ग्राम पंचायत कोटडी सीमारला के भामाशाह हरफूल सिंह, झाबरमल साईं द्वारा 31 राशन किट के जरूरतमंदों को दिए गए।
