बुहाना के ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल निजी बसो में करना पड़ता है सफर
Jun 4, 2018, 17:54 IST
रोडवेज बसों का अभाव है बड़ी वजह
निजी बसों वालों ने कानून के नियमो की धज्जियां उड़ा कर नजर आ रही है जो कि ऊपर नीचे से सवारियों से खचाखच भर कर चलती हैं जिन पर पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है ग्रामीणों द्वारा कई बार रोडवेज बसों के लिए आवाज उठाई गई है उसके बावजूद भी बुहाना को रोडवेज बसों से नहीं जोड़ा गया है चुनाव टाइम में नेताओं द्वारा आश्वासन दिया जाता है बूहाना को रोडवेज बसों से जोड़ दिया जाएगा।चुनाव के बाद उस बात पर कोई भी नेता ध्यान नहीं देता है उसी के साथ प्रशासन भी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
