वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 60 क्विंटल हरी लकड़ी जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी, पिकअप-ट्रैक्टर से अवैध लकड़ी बरामद
चिड़ावा | मनीष शर्मा हरी लकड़ी की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चिड़ावा वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी
हरियाणा सीमा से सटे सरदारपुरा गांव के पास वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। यह कार्रवाई रेंजर सुमन कुमारी के नेतृत्व में की गई।
नाकाबंदी तोड़कर भागा पिकअप चालक
नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा।
वन विभाग की टीम ने पीछा कर पिकअप को रुकवाया और तलाशी ली।
पिकअप से करीब 30 क्विंटल हरी लकड़ी बरामद की गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से भी 30 क्विंटल लकड़ी जब्त
इसी अभियान के दौरान 30 क्विंटल हरी लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया।
दोनों वाहनों को वन विभाग की अभिरक्षा में ले लिया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग ने
-
सुखवीर, निवासी सुजड़ोला (पिकअप चालक)
-
सुरेश लीखवा (ट्रैक्टर चालक)
के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में
-
रेंजर सुमन कुमारी
-
वनपाल मुकेश कुमार
-
सुधीर भड़िया
-
सहायक वनपाल सुशीला रणवां
सहित अन्य टीम सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
