Movie prime

चिड़ावा में तेजाजी मंदिर हेतु 1.11 लाख दान पर श्रवण भालोठिया का स्वागत

भारत के सबसे ऊंचे तेजाजी मंदिर निर्माण को मिल रहा जनसहयोग

 
Shravan Bhalothiya honored for donation to Tejaji temple Chidawa

झुंझुनूं, जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित बस स्टैंड के पास ज्वैलर्स पर
तेजाजी मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये नकद देने की घोषणा करने पर
युवा नेता श्रवण भालोठिया का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उन्हें साफा पहनाकर और फूलमालाएं अर्पित कर सम्मानित किया गया।

 सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ और चिड़ावा युवा तेजा सेना से जुड़े कई पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • कंवरपाल बलवदा – जिला संगठन महामंत्री

  • सूबे. रामनिवास थाकन – जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

  • सूबे. विरेंद्र कोठारी – जिला उपाध्यक्ष

  • विक्रम लाम्बा – ब्लॉक अध्यक्ष, युवा तेजा सेना

  • अनूप भालोठिया – ब्लॉक प्रभारी

  • महासिंह माठ – सीईओ, महालक्ष्मी ज्वैलर्स

 165 फीट ऊंचा होगा तेजाजी मंदिर

इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र क्यामसरिया ने बताया कि
 जनसहयोग से बनने वाला 165 फीट ऊंचा शिखर
 भारत का सबसे बड़ा तेजाजी मंदिर होगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए
समाज के लोग तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं, जिससे कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

“तेजाजी मंदिर निर्माण में समाज का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है,” — डॉ. विरेंद्र क्यामसरिया

 युवाओं की भागीदारी बनी प्रेरणा

स्थानीय लोगों ने कहा कि
युवा नेता श्रवण भालोठिया द्वारा की गई यह घोषणा
 समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।