झुंझुनूं: एफर्ट्स संस्था को डॉ मनोज सरोवा का ₹1.10 लाख सहयोग
बेटी मिराली के जन्मदिन पर शिक्षा के लिए दिया ऐतिहासिक योगदान
झुंझुनूं, जिले में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था एफर्ट्स (EFFORTS) को अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है।
प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज सरोवा ने संस्था को ₹1,10,000 (एक लाख दस हजार रुपए) का सहयोग प्रदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की है।
बेटी के जन्मदिन पर शिक्षा को समर्पित योगदान
एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य सीताराम बास बुडाना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सहयोग
डॉ. मनोज सरोवा (Chief Interventional Cardiologist, भंडारी हॉस्पिटल, जयपुर)
एवं डॉ. आशु कायल (Senior Dermatologist & Cosmetologist, मैट्रिक्स हॉस्पिटल, जयपुर)
द्वारा अपनी लाडो बेटी मिराली सरोवा के जन्मदिन के पावन अवसर पर दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह योगदान न केवल आर्थिक रूप से बड़ा है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी प्रेरणादायी है।
एफर्ट्स संस्था को मिला अब तक का सबसे बड़ा सहयोग
एफर्ट्स संस्था लंबे समय से झुंझुनूं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में समाजोत्थान के लिए कार्य कर रही है।
₹1.10 लाख का यह सहयोग संस्था को मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त योगदान बताया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई में सीधा लाभ मिलेगा।
एफर्ट्स परिवार ने जताया आभार
एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्यों ने दूरभाष के माध्यम से
-
बेटी मिराली सरोवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
-
तथा डॉ. मनोज सरोवा को इस अतुलनीय सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
प्रेषित किया।
एफर्ट्स परिवार ने कहा
“डॉ. मनोज सरोवा जैसे समाजसेवी व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनका यह योगदान कई बच्चों का भविष्य संवारने में सहायक होगा।”
समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण
स्थानीय समाजजनों का कहना है कि खुशी के अवसरों पर शिक्षा और समाजसेवा से जुड़ना एक सकारात्मक परंपरा को बढ़ावा देता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा मिलती है।
