Jhunjhunu News: हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र उर्फ जितु चिराना के कब्जे से देशी कट्टा बरामद
झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना गोठड़ा ने संगठित अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए जेबीआर ग्रुप के मुख्य सरगना और हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चिराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई
-
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में,
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में,
-
वृत्ताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में
और थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पूर्व में गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भरत सिंह (26) निवासी बागोरियां की ढाणी, चिराना को दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया कि भरत सिंह, हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र उर्फ जितु चिराना की गैंग का सक्रिय सदस्य था।
लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे संगीन अपराध
पुलिस के अनुसार, आरोपीगण गिरोह बनाकर संगठित रूप से
-
लूट,
-
आर्म्स एक्ट के मामले,
-
मारपीट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते रहे हैं।
प्रकरण में मुख्य आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चिराना फरार चल रहा था।
जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तारी
वांछित आरोपी को जिला कारागृह, झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर 12 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और अनुसंधान के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस अब आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
-
नाम: जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु
-
पिता का नाम: छोटूसिंह
-
जाति: राजपूत
-
उम्र: 27 वर्ष
-
निवासी: रामरायका की ढाणी, बागोरियां की ढाणी
-
थाना: गोठड़ा, जिला झुंझुनूं (राज.)
