Shekhawatilive Logo

Jhunjhunu News : गोठड़ा पुलिस की तत्परता: 1 घंटे में 9 साल की बच्ची सुरक्षित

स्कूल जाते समय भटकी बच्ची, पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी

 
gothda-police-missing-girl-recovered-one-hour-jhunjhunu

झुंझुनूं, पुलिस थाना गोठड़ा की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक बड़ा अनहोनी टल गई। थाना क्षेत्र के ग्राम खिरोड़ से स्कूल जाते समय गुम हुई 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने मात्र 1 घंटे में सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप

20 जनवरी 2026 को पुलिस थाना गोठड़ा को सूचना मिली कि ग्राम खिरोड़ से स्कूल जाते समय एक 9 साल की बच्ची का अपहरण हो गया है। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई

आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन,
देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन और
महावीर सिंह (RPS) वृत्ताधिकारी नवलगढ़ के सुपरविजन में

धर्मेन्द्र कुमार मीणा, थानाधिकारी पुलिस थाना गोठड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

रास्ता भटकने से हुई गुमशुदगी

जांच के दौरान सामने आया कि बच्ची स्कूल जाते समय रास्ता भटक गई थी और करीब 7–8 किलोमीटर दूर निकल गई। स्कूल नहीं पहुंचने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।

1 घंटे में सकुशल दस्तयाबी

पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में तलाश शुरू की और महज एक घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया