Movie prime

Jhunjhunu News: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, बिना लाइसेंस बजरी ले जाते पकड़ा

 
Police seize tractor trolley carrying illegal gravel in Pacheri Kalan

झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना पचेरी कलां क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने बिना लाइसेंस बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई

  • पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन,

  • वृत्ताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन
    में की गई।

थानाधिकारी बनवारीलाल (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया ट्रैक्टर

पुलिस के अनुसार 14 जनवरी 2026 को अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर थाना स्तर से टीम गठित कर गश्त के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि पचेरी खुर्द से पचेरी कलां मेन रोड की ओर एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरा हुआ आ रहा है।

उमराव कॉलेज के पास की गई नाकाबंदी

सूचना के आधार पर पुलिस टीम सिंघाना–नारनौल रोड स्थित उमराव कॉलेज, पचेरी कलां के पास पहुंची।
कुछ ही देर में संदिग्ध महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली वहां पहुंचा, जिसे रुकवाकर जांच की गई।

बिना अनुज्ञापत्र बजरी परिवहन, आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक बिना किसी लाइसेंस/अनुज्ञापत्र के बजरी का परिवहन करता पाया गया।
इस पर पुलिस ने मौके पर ही प्रकरण दर्ज कर

 आरोपी: लीलाधर उर्फ लीला
 पिता का नाम: जोगाराम
 जाति: गुर्जर
 उम्र: 40 वर्ष
 निवासी: दुधवा, थाना मेहाड़ा, जिला झुंझुनूं

को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, आगे की जांच जारी

पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। मामले में नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।