Movie prime

झुंझुनूं पुलिस का विशेष प्रशिक्षण सेमिनार: ASI व हेड कांस्टेबल शामिल

पदोन्नति के बाद आधुनिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर फोकस

 
Jhunjhunu police training seminar for promoted ASI and head constables

झुंझुनूं में पुलिस अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं में पदोन्नति उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त सहायक उप निरीक्षकों (ASI) एवं हेड कांस्टेबलों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया।

 सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चला प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण सेमिनार प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर सायं 7 बजे तक चला। इसमें वे ASI और हेड कांस्टेबल शामिल हुए, जिन्होंने हाल ही में पीसीसी (Promotion Cadre Course) का प्रशिक्षण पूर्ण किया है।

 प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य

इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य पदोन्नति के पश्चात:

  • पुलिस अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि

  • अनुसंधान अधिकारियों को आधुनिक पुलिसिंग की बारीकियों से अवगत कराना

  • दैनिक पुलिस कार्यवाही में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं का समाधान

रहा।

 वरिष्ठ अधिकारियों ने लिए सत्र

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) सहित

  • अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)

  • अति. पुलिस अधीक्षक (QIDT)

  • कुल 6 आरपीएस अधिकारी

ने निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार कानूनी और तकनीकी विषयों पर सत्र लिए।

 केस स्टडी के जरिए व्यावहारिक प्रशिक्षण

प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए केस स्टडी (Case Study) पद्धति अपनाई गई।
इसके माध्यम से अधिकारियों को वास्तविक परिस्थितियों में सही और त्वरित निर्णय लेने के लिए तैयार किया गया।

 अनुसंधान से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा

सेमिनार के दौरान अनुसंधान अधिकारियों को दैनिक पुलिस कार्यवाही और जांच के दौरान आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही उनके व्यावहारिक समाधान भी बताए गए।

 अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), झुंझुनूं  देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने की पहल

पुलिस विभाग का मानना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल अधिकारियों का व्यावसायिक कौशल बढ़ेगा, बल्कि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।