माहेश्वरी महाकुंभ में ज्योति माहेश्वरी समाज भूषण से सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ में बगड़ का गौरव
झुंझुनूं जिले के बगड़ निवासी एवं जयपुर प्रवासी, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन अध्यक्ष, उद्योगपति व भामाशाह ज्योति माहेश्वरी को जोधपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ में “समाज भूषण” सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान उन्हें समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
तीन दिवसीय महाधिवेशन में ऐतिहासिक सहभागिता
फाउंडेशन के सीईओ विकास खटोड़ ने बताया कि यह भव्य आयोजन अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
महाधिवेशन में
-
27 देशों और
-
भारत के विभिन्न राज्यों से
करीब 50 हजार माहेश्वरी परिवारों की सहभागिता रही।
750 स्टालों से ज्ञान और संस्कार का संगम
महाकुंभ में 750 से अधिक स्टालों के माध्यम से
-
औद्योगिक
-
व्यवसायिक
-
शैक्षिक
-
आध्यात्मिक
-
जागा व तीर्थ पुरोहित परंपराओं
का परिचय दिया गया, जिससे समाज का ज्ञानवर्धन हुआ।
देश के शीर्ष नेताओं की रही मौजूदगी
इस ऐतिहासिक अधिवेशन में
-
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,
-
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,
-
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,
-
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,
-
पूर्व महाराजा गजसिंह
सहित कई राष्ट्रीय स्तर के अतिथि शामिल हुए।
राज्यपाल ने किया समाज भूषण अलंकरण
अधिवेशन के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बगड़ निवासी भामाशाह ज्योतिकुमार माहेश्वरी को सामाजिक कार्यों के लिए समाज भूषण अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजश्री बिरला, हरिमोहन बांगड़, सत्यनारायण नुवाल, रामपाल सोनी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
अमित शाह का प्रेरणादायी संदेश
गृहमंत्री अमित शाह ने अधिवेशन में
उतना लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में
विषय को रेखांकित करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज की 6 बार में 3 लाख थालियों में भी 2 किलो जूठन नहीं गई।
उन्होंने माहेश्वरी समाज को
-
दानशील,
-
सेवा, त्याग व सदाचार का प्रतीक,
-
रोजगार देने वाला समाज
बताते हुए बच्चों से मारवाड़ी भाषा में संवाद बनाए रखने का आह्वान किया।
पूर्वोत्तर राजस्थान से बड़ी भागीदारी
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष जुगल किशोर सोमाणी के नेतृत्व में
जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर
जिलों से 500 से अधिक समाजबंधु, भगिनों और युवाओं ने महाकुंभ में सहभागिता निभाई।
