Shekhawatilive Logo

गुमशुदा बालक मिला: सीकर के जागरूक नागरिक को झुंझुनू SP ने किया सम्मानित

13 वर्षीय बालक की सकुशल दस्तयाबी, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

 
Jhunjhunu police honour citizen for helping find missing child

झुंझुनूं, जिले के पुलिस थाना खेतड़ी में दर्ज एक 13 वर्षीय बालक के गुमशुदा/अपहरण के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बालक को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया।

 बालक की सुरक्षा को लेकर इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि बालक की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए उचित इनाम घोषित किया गया था।

 जागरूक नागरिक ने निभाया मानवीय फर्ज

इस प्रकरण में  शीशराम पुत्र  हनुमान राम,
निवासी पिपराली रोड, समर्थपुरा, विकास कॉलोनी, सीकर ने
एक जागरूक नागरिक के रूप में तत्परता दिखाते हुए पुलिस को अहम सूचना दी और बालक की दस्तयाबी में सक्रिय सहयोग किया।

उनकी सूचना के चलते पुलिस बालक तक समय रहते पहुंच सकी।

 पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

इस सराहनीय एवं मानवीय कार्य के लिए

  •  प्रशस्ति पत्र

  •  ₹10,000 की इनाम राशि का चेक

प्रदान कर  शीशराम को सम्मानित किया गया।

यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है,
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय

 आमजन से पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की कि

  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि

  • या गुमशुदा व्यक्ति/बालक

की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 Shekhawati Live Impact

यह घटना बताती है कि पुलिस और आमजन के सहयोग से बड़ी से बड़ी चुनौती को भी समय रहते सुलझाया जा सकता है। जागरूक नागरिक ही सुरक्षित समाज की नींव हैं।