Movie prime

Jhunjhunu News : बाबा रामदेव मंदिर लोहार्गल में शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
 

 
Lohargal Baba Ramdev temple committee meeting after disturbance incident

बिना अनुमति बैठक व नई कार्यकारिणी की घोषणा को बताया असंवैधानिक

लोहार्गल। झुंझुनूं जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोहार्गल धाम में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में असंवैधानिक रूप से मंदिर परिसर में घुसकर कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी को सूचित किए बिना और बिना अनुमति के बैठक आयोजित की और वहां पर कुछ लोगों द्वारा उपद्रव करने की जानकारी मिली। मंदिर में अव्यवस्था फैलाने और शांति भंग करने की जानकारी मिलने पर बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल मोरदिया व उपाध्यक्ष बलबीर भूकर आदि ने अन्य अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में पहुंच कर वहां हुई घटना की जानकारी प्राप्त की।

बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल मोरदिया ने बताया कि यह मंदिर मेघवाल समाज की आस्था का केंद्र है और काफी समय से हम मंदिर विकास समिति से जुड़े हुए हैं। मंदिर प्रबंधन कमेटी बनी हुई है, जिसमें मैं अध्यक्ष पद पर हूं और सभी पदाधिकारी मंदिर की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने 18 जनवरी रविवार को मंदिर प्रबंधक कमेटी की अनुमति के बिना यहां बैठक आयोजित कर मंदिर की नई कार्यकारिणी बनाने का प्रयास किया है, जबकि मंदिर की वर्तमान कार्यकारिणी का कोई पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं था। जानकारी यह भी मिल रही है कि मंदिर का पैसा हड़पने की नीयत से कुछ लोगों ने कूटरचित साजिश के तहत समाज के लोगों को गुमराह कर मंदिर पर नियंत्रण करने का प्रयास किया है। किसी भी संस्था की नई कार्यकारिणी तब बनती है, जब पुरानी कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारा भंग की जाती है और अध्यक्ष द्वारा ही बैठक का आयोजन किया जाता है।

नई कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया में संस्थान से जुड़े सदस्य ही भाग ले सकते हैं। लेकिन बाबा रामदेव मंदिर में अचानक जबरदस्ती घुसकर कुछ लोगों ने नई कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की है जो असंवैधानिक है, नियम और संविधान के विरुद्ध है। संस्था के ऑफिस, दान पत्र और अन्य स्थानों के साथ भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है। शांति भंग करने वाले अधिकतर लोग संस्थान के सदस्य भी नहीं हैं, इसके बावजूद भी उन लोगों ने मन्दिर परिसर में अव्यवस्था फैलाते हुए मंदिर की शांति भंग की है। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जिन लोगों ने हमारी आस्था पर हमला किया है और संस्थान के संविधान के विरुद्ध जाकर घिनौनी हरकत करने का प्रयास किया है, उन लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। संस्थान के अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद बहुत जल्द साजिश करने वालों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।