Shekhawatilive Logo

Jhunjhunu News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: हरी लकड़ी तस्करी नाकाम, 4 गिरफ्तार

देर रात दबिश में दो गाड़ियां जब्त, हरियाणा ले जाई जा रही थी लकड़ी

 
Forest department seizes vehicles during illegal wood smuggling raid

झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में वन विभाग ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की है। प्रतिबंधित हरी लकड़ी की तस्करी को रोकते हुए विभाग ने दो वाहनों को पकड़ा, जिनमें अवैध लकड़ी भरी हुई थी।

 रेंजर संदीप कुमार के नेतृत्व में दबिश

यह कार्रवाई रेंजर संदीप कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

“वन संपदा की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी,”
 वन विभाग अधिकारी

 हरियाणा ले जाने की फिराक में थे तस्कर

पकड़े गए आरोपी हरी लकड़ी को हरियाणा ले जाने की योजना बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा पर्यावरणीय नुकसान टल गया।

 टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम से सुनील कुमार, राजकुमार और अमर सिंह शामिल रहे। सभी ने समन्वय के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।

 वाहन और लकड़ी जब्त, पूछताछ जारी

वन विभाग ने दोनों गाड़ियां और अवैध लकड़ी जब्त कर ली हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

 पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

वन विभाग की यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। इससे क्षेत्र में तस्करों में डर का माहौल है।