Movie prime

VB G RAM G : नरेगा का नया अवतार: 125 दिन रोजगार, डिजिटल निगरानी

AI, GPS और सैटेलाइट से फर्जी मस्टररोल पर लगेगी पूरी रोक

 
Digital MNREGA reform in Jhunjhunu with GPS and AI monitoring

झुंझुनूं , ग्रामीण रोजगार को मजबूत करने की दिशा में झुंझुनूं जिले में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा को आधुनिक बनाते हुए ‘विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन’ लागू किया जाएगा।

 GPS, AI और सैटेलाइट से होगी कड़ी निगरानी

नई व्यवस्था के तहत हर कार्यस्थल का अक्षांश-देशांतर (Latitude-Longitude) पोर्टल पर दर्ज होगा।
सैटेलाइट वॉचिंग, GPS मैपिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए:

  • फर्जी मस्टररोल पर पूरी तरह रोक

  • कागजी कार्यवाही खत्म

  • काम पूरा होते ही लोकेशन सैटेलाइट इमेज में लॉक

इससे भविष्य में उसी स्थान पर दोबारा फर्जी भुगतान संभव नहीं होगा।

 मजदूरी के साथ मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

नए कानून के तहत श्रमिकों को केवल मजदूरी ही नहीं, बल्कि कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
प्रमुख कार्य होंगे:

  • भूजल स्तर सुधार

  • कृषि आधारित कार्य

  • ग्रामीण बुनियादी ढांचा मजबूत करना

  • कच्चे कार्यों की जगह पक्के निर्माण कार्यों पर जोर

 पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल

ग्रामीण विकास से जुड़े हर चरण को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा।

  • ग्राम सभा के प्रस्ताव युक्तिधारा पोर्टल पर अपलोड

  • स्वीकृति के बाद आईडी जनरेट

  • जिला स्तर से तकनीकी स्वीकृति

  • कार्य की सूचना सीधे श्रमिक के मोबाइल पर

 125 दिन मिलेगा रोजगार

वीबी-जी राम जी योजना के तहत श्रमिकों को 25 अतिरिक्त दिन का लाभ मिलेगा।
अब नरेगा में कुल 125 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा, जो ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी राहत है।

 अमृत सरोवरों पर लगेगी चौपाल

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र यादव ने निर्देश दिए हैं कि:

“जनवरी माह में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में नरेगा के तहत बने अमृत सरोवरों पर चौपाल लगाकर विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 की जानकारी दी जाए।”

इन चौपालों में शामिल होंगे:

  • जनप्रतिनिधि

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

  • महिला स्वयं सहायता समूह

  • श्रमिक, किसान, महिलाएं

  • SC/ST और कमजोर वर्ग

पूरे कार्यक्रम की जियो-टैग फोटो, वीडियो और विवरण अमृत सरोवर मोबाइल ऐप पर अपलोड किए जाएंगे।