Movie prime

झुंझुनूं कॉलेज में वार्षिकोत्सव ‘उत्सव’ 20 जनवरी को, विद्यार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार

झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का होगा सम्मान

 
Morarka Government College Jhunjhunu annual function prize distribution ceremony

झुंझुनूं के श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में आगामी 20 जनवरी 2026 को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय परिसर में होगा।

 विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि समारोह में शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक व सृजनात्मक सोच विकसित करना है, — प्रो. सुरेन्द्र सिंह

 नई शैक्षणिक सुविधाओं का उद्घाटन

इस अवसर पर राज्य बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 30 के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए वाचनालय/रीडिंग रूम का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में ऑनलाइन व्याख्यान रिकॉर्डिंग सुविधा से युक्त स्मार्ट कक्षा कक्ष का शुभारंभ भी होगा।

 शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की पहल

कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इन नई सुविधाओं से विद्यार्थियों को डिजिटल लर्निंग, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।

 स्थानीय शिक्षा जगत के लिए अहम आयोजन

झुंझुनूं जिले में स्थित यह महाविद्यालय लंबे समय से उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है।