Movie prime

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, कई जिलों की चोरी का खुलासा

नवलगढ़, नीमकाथाना और जयपुर तक फैला था चोरी का नेटवर्क

 
Mukundgarh police arrest notorious burglars involved in multiple thefts

झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना मुकुंदगढ़ को संगठित चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने अर्जुन सैनी और अश्विनी मीणा नामक दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर कई जिलों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।

एसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) एवं
वृत्ताधिकारी महावीर सिंह (RPS), नवलगढ़ के मार्गदर्शन में की गई।

मुकुंदगढ़ में दो बड़ी नकबजनी से खुला मामला

पुलिस के अनुसार

  • 02 जनवरी 2026 को वार्ड नंबर 9 मुकुंदगढ़ में धर्मपाल के मकान से
    2 एलईडी टीवी, कंबल और घरेलू सामान चोरी किया गया।

  • 09 जनवरी 2026 की रात सोनू के बंद मकान से
    वॉशिंग मशीन, 10 कंबल, वायर बंडल और अन्य सामान चोरी किया गया।

इन मामलों में एफआईआर संख्या 04/2026 और 13/2026 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र से गिरफ्तारी

पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और पारंपरिक मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की।
लगातार प्रयासों के बाद गुहाला और नीमकाथाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने कई जिलों की वारदातें कबूलीं

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने

  • नवलगढ़ (डूंडलोद) में मोटरसाइकिल, जेवर और नकदी चोरी

  • नीमकाथाना क्षेत्र में मकानों में नकबजनी

  • जयपुर शहर (खातीपुरा, जगतपुरा) से कई मोटरसाइकिल चोरी

  • विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी

जैसी कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया।