Movie prime

Jhunjhunu News: नेशनल खिलाड़ी अर्पिता कुमारी का सम्मान, जाट महासंघ ने बढ़ाया मान

अंडर-14 वॉलीबॉल टीम की कप्तान को कांस्य पदक पर मिला सम्मान

 
National volleyball player Arpita Kumari honoured in Chirawa

चिड़ावा (झुंझुनूं)। राष्ट्रीय जाट महासंघ के तत्वावधान में चिड़ावा में नेशनल खिलाड़ी अर्पिता कुमारी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सीईओ महासिंह माठ ने की।

 कांस्य पदक जीतने पर किया गया सम्मान

बनगोठड़ी निवासी अर्पिता कुमारी पुत्री  कृष्ण कुमार धनखड़,
जो अंडर-14 वॉलीबॉल टीम की कप्तान हैं,
ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस उपलब्धि पर अर्पिता का फूलमालाओं व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

 जाट महासंघ ने किया अभिनंदन

सम्मान समारोह में राष्ट्रीय जाट महासंघ के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अर्पिता की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना की सराहना की।

 कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख लोग उपस्थित

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:

  • कंवरपाल बलवदा – जिला संगठन महामंत्री

  • मनरूप सिंह माठ – जिला संयोजक

  • डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा – जिला सलाहकार

  • कैप्टन कुलदीप मान – जिला प्रभारी

  • वीरेन्द्र पूनियां – पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष

  • सूरतसिंह धनखड़ – सेवानिवृत्त एस.आई.

  • कोच ओमवीर पूनियां

  • प्राचार्य अनुजा जाखड़

  • कृष्ण कुमार धनखड़, मुकेश धनखड़ सहित अनेक गणमान्यजन

 युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

वक्ताओं ने कहा कि:

“अर्पिता कुमारी जैसी खिलाड़ी बेटियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना गर्व की बात है।”