Jhunjhunu News: झुंझुनूं में नरेगा संविदा भर्ती 2024 दस्तावेज सत्यापन
झुंझुनूं में 72 तकनीकी सहायक और 13 लेखा सहायक अभ्यर्थियों का सत्यापन
झुंझुनूं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक संविदा भर्ती 2024 में चयनित 85 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन जल्द होने जा रहा है।
झुंझुनूं को आवंटित पद:
-
कनिष्ठ तकनीकी सहायक – 72 पद
-
लेखा सहायक – 13 पद
सत्यापन तिथि:
-
20 जनवरी 2026
-
21 जनवरी 2026
अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए विशेष तिथि:
-
22 जनवरी 2026
समय: प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक
सत्यापन स्थल और आवश्यक दस्तावेज
स्थान: जिला परिषद (गा.वि.प्र.), झुंझुनूं
अभ्यर्थियों को साथ लाना है:
-
सभी मूल दस्तावेज
-
पुलिस सत्यापन रिपोर्ट
-
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
-
उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रमाण पत्र (यदि लागू)
-
दिव्यांगजन से संबंधित वैध प्रमाण पत्र
-
दस्तावेजों की दो स्वप्रमाणित प्रतियां
जिला परिषद अधिकारी का बयान
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र यादव ने बताया:
“सभी चयनित अभ्यर्थियों को समय पर दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने वालों के लिए 22 जनवरी को दूसरा मौका मिलेगा।”
ऑनलाइन जानकारी
सत्यापन संबंधी विवरण DOITC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं:
https://jhunjhunu.rajasthan.gov.in/
